गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. 4 percent less voting in the second phase of elections compared to 2019
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (01:32 IST)

चुनाव के दूसरे चरण में 2019 की तुलना में 4 फीसदी कम मतदान

Election 2024
Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों के लिए 63.50  फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 क्षेत्रों में 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। माना जा रहा है कि तेज गर्मी के चलते दोनों ही चरणों में लोग मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाए। 
 
चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण बताया है। पहले चरण के चुनाव में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के चुनाव के पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान रहा था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान अब पूरा हो गया है।
कुछ जगह समय बढ़ाया : गर्मी को देखते हुए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था। आम तौर पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक है, लेकिन यह इलाकों, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति जैसे कारकों पर भिन्न होता है।
 
आयोग ने कहा कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकेर निर्वाचन क्षेत्रों के 46 गांवों के मतदाताओं ने पहली बार अपने गांव में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया। क्रिकेट हस्तियों अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जवगल श्रीनाथ को बेंगलुरु के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करते देखा गया।
600 से ज्यादा आदिवासियों ने किया बहिष्कार : त्रिपुरा पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धलाई जिले के एक आदिवासी बहुल गांव के 600 से अधिक मतदाताओं ने गांव की सात किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत न होने के कारण शुक्रवार को मतदान नहीं किया। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि लगभग 900 ग्रामीण अपने समुदाय के लिए इस सड़क के महत्व पर जोर देते हुए महीनों से लगातार इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। हालांकि त्रिपुरा में सर्वाधिक मतदान हुआ है।