बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. 4.8 crore rs seized from bjp candidate k sudhakar in karnataka
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (12:47 IST)

कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार से जब्त हुए 4.8 करोड़, दर्ज हुई FIR

loksabha election 2024
Karnataka loksabha election : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वतखोरी और मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में भाजपा के उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके पास से 4.8 करोड़ नकद जब्त किए गए हैं।
 
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि चिक्कबल्लापुर के एफएसटी ने 4.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं।
 
चिक्कबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र की राज्य निगरानी टीम ने 25 अप्रैल को मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में भाजपा उम्मीदवार के सुधाकर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। एफआईआर में भाजपा उम्‍मीदवार के खिलाफ आरपी एक्‍ट के सेक्‍शन 123 और आईपीसी के सेक्‍शन 171 (B,C,E,F) के तहत रिश्‍वतखोरी और चुनाव पर अनु‍चित प्रभाव डालने का केस दर्ज किया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि आज देश में दूसरे चरण के तहत 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें कर्नाटक की चिक्कबल्लापुर सीट भी शामिल है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कोच राहुल द्रविड़ आम आदमी की तरह वोट डालने खड़े हुए, सादगी ने जीता दिल (Video)