शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Threat to EVM from rats in loksabha election
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (11:00 IST)

EVM को चूहों से खतरा, जाली वाले तार लगाने की मांग, चुनाव अधिकारी ने दिया यह बड़ा बयान

EVM को चूहों से खतरा, जाली वाले तार लगाने की मांग, चुनाव अधिकारी ने दिया यह बड़ा बयान - Threat to EVM from rats in loksabha election
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह ने EVM को चूहों से खतरा बताते हुए इनकी सुरक्षा के लिए जाली वाले तार लगाने की मांग कर दी। इस पर मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कहा कि मंडी समिति इलाके के स्ट्रांगरूम में रखी गईं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
 
मथुरा संसदीय सीट से राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह ने एक सप्ताह पहले ईवीएम मशीनों के चूहों के नुकसान पहुंचाने की आशंका जताते हुए मांग की थी कि जहां ईवीएम रखीं हैं वहां पर जाली वाले तारों से बाड़ाबंदी की जाए। 
 
जिलाधिकारी मिश्रा ने कहा कि ईवीएम मंडी समिति के स्ट्रांगरूम में पूर्ण सुरक्षा से रखी गई हैं और उन्हें चूहों से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह बात तीन दिन लगातार स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करने के बाद कही।
 
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में है और यहां किसी व्यक्ति की पहुंच नहीं है। सुरक्षा बलों को पहले से ही तद्नुरूप आदेश दे दिए गए हैं। रालोद-बसपा-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग से इस बारे में निर्देश मांगे गए हैं और प्रतीक्षा की जा रही है।
 
मथुरा संसदीय सीट के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए थे और लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी।