शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Priyanka Gandhi Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (10:31 IST)

प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी से कुचलकर महिला सिपाही घायल

प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी से कुचलकर महिला सिपाही घायल - Priyanka Gandhi Uttar Pradesh
बांदा (उप्र)। उत्तरप्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान उनके काफिले की गाड़ी से कुचल कर एक महिला सिपाही घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) जटाशंकर राय ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो की गाडियों का काफिला जैसे ही परमानंद चैक के पास पहुंचा, सुरक्षा में तैनात उनकी गाड़ी के साथ चल रही स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में कार्यरत महिला सिपाही खुशी (40) के पैर में प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी का अगला पहिया चढ़ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि घायल महिला को अन्य पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  (file photo)