मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Lok Sabha elections Narendra Modi BJP
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (09:42 IST)

'फिर एक बार, मोदी सरकार' के नारे पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा

Lok Sabha elections
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार थीम जारी की और कहा कि इन चुनावों में लोगों के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एकजुट और परखी हुई सरकार’ और ‘अराजकता और महामिलावटी’ विपक्ष को चुनने का विकल्प होगा।
 
विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को यह तय करना है कि एक कप्तान वाली सरकार चुननी है या 40 कप्तानों वाली 11 खिलाड़ियों की टीम चुननी है।
 
जेटली ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी के अभियान की टैगलाइन 'फिर एक बार, मोदी सरकार' मोदी के पांच साल के कामकाज पर केंद्रित होगी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे, ईमानदारी, और अन्य मुद्दों पर बड़े निर्णय लेने की क्षमता शामिल है।
 
केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि ये वादे भविष्य के लिए नहीं हैं, क्योंकि सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में इन्हें पूरा किया है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के 'न्याय' की टक्कर में BJP ला सकती है संकल्प-पत्र, चुनावी पिटारे से होंगे कई बड़े ऐलान