शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Jaya Prada in Rampur
Written By
Last Modified: रामपुर , गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (10:07 IST)

रो पड़ीं जयाप्रदा, कहा- मजबूरी में छोड़ा था रामपुर

रो पड़ीं जयाप्रदा, कहा- मजबूरी में छोड़ा था रामपुर - Jaya Prada in Rampur
रामपुर। फिल्म अभिनेत्री और हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं जयाप्रदा ने बुधवार को रामपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद एक जनसभा में वह पुरानी बातों को याद कर जनता के सामने रो पड़ीं।
 
जया प्रदा पहले मंदिर गईं, पूजा-अर्चना की और फिर नामांकन दाखिल किया। जयाप्रदा ने कहा एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'रामपुर नहीं छोड़ना चाहती थी, मजबूरी में छोड़ कर गई। मेरे ऊपर तेजाब से हमले की साजिश थी, मेरे ऊपर हमला हुआ था। मैंने गुनाह किया है तो मुझे सजा दीजिए, मैंने आपके विकास के लिए जुल्म सहा है। आज मैं भी जिद्दी हूं।
 
उल्लेखनीय है कि रामपुर में जयाप्रदा का मुकाबला वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से होगा। दोनों को एक-दूसरे के धुर विरोधी माना जाता है। दोनों दिग्गजों के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें लगी हुई है।
ये भी पढ़ें
किताब के बंद पन्नों में खुली किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी