सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BJP, Lok Sabha elections 2019 Declaration of the leader
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (16:20 IST)

घोषणा पत्र से बीजेपी जीतेगी 350 सीटें

घोषणा पत्र से बीजेपी जीतेगी 350 सीटें - BJP, Lok Sabha elections 2019 Declaration of the leader
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने घोषणा पत्र को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार है कि जनमत संग्रह कर किसी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र बनाया है।
 
गोपाल भार्गव का कहना है कि बीजेपी ने 6 करोड़ लोगों के सुझाव के आधार पर अपना घोषणा पत्र बनाया है और चुनाव में वोटरों के समर्थन से बीजेपी 350 सीटें जीतेगी।
 
दूसरी तरफ बीजेपी के घोषणा पत्र पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे जुमला पत्र बताते हुए कहा कि बीजेपी ने 2014 के घोषणा पत्र की पुरानी बातों को दोबारा शामिल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है।
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा का आज जारी संकल्प पत्र सिर्फ जुमला पत्र।  2014 के घोषणा पत्र की पुरानी बातों को दोबारा शामिल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास। चाहे राम मंदिर हो, धारा 370 हो, 35 A की बात हो, ये सब पुराने वादे। 5 वर्ष बाद भी किसानों की आय दोगुनी के सपने दिखा रहे हैं। किसानों के उत्थान व उन्हें कर्जमुक्त बनाने, युवाओं के रोजगार, जीएसटी से राहत, गरीबों, महिलाओं के उत्थान पर कुछ ठोस नहीं सिर्फ दिखावटी वादे।