गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Amit Shah to release second poster of PM Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 मार्च 2019 (09:14 IST)

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का दूसरा पोस्टर जारी करेंगे अमित शाह, 12 अप्रैल को रिलीज होगी यह फिल्म

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का दूसरा पोस्टर जारी करेंगे अमित शाह, 12 अप्रैल को रिलीज होगी यह फिल्म - Amit Shah to release second poster of PM Narendra Modi
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का दूसरा पोस्टर जारी करेंगे। ओमुंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विवेक ओबेराय मुख्य भूमिका में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित यह फिल्म 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने वाली है।
 
निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, 'यह फिल्म मेरे हृदय के बेहद नजदीक है। पहले पोस्टर को काफी प्यार मिला था और इससे केवल एक व्यक्ति अधिक उत्साहित हो सकते हैं और वह हैं अमित शाह। मुझे दूसरा पोस्टर जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।' फिल्म में अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं।
 
फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में पिता ने फीस के बदले बेटी से किया दुष्कर्म, निर्भया की कहानी से मिली हिम्मत