मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. surendra singh shera's wife withdraw her nomination from Khandwa
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2019 (13:17 IST)

मंत्री पद के आश्वासन के बाद माने शेरा, CM कमलनाथ को राहत

मंत्री पद के आश्वासन के बाद माने शेरा, CM कमलनाथ को राहत - surendra singh shera's wife withdraw her nomination from Khandwa
भोपाल। लोकसभा चुनाव में खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा अब मान गए हैं।
 
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद सुरेंद्रसिंह शेरा ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट में शामिल करने का आश्वासन दिया है।

शेरा के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि कांग्रेस को आपकी जरूरत है और आप कांग्रेस का काम करें। आपने जिस तरह प्रदेश में सरकार बनाने में मदद की उसी तरह अब चुनाव में भी सहयोग करिए। जहां तक आपके मान सम्मान की बात है तो चुनाव के बाद सत्ता और संगठन में उसको पूरा किया जाएगा।
वेबदुनिया के इस सवाल पर कि क्या आपको चुनाव के बाद मंत्री बनाए जाने का कोई आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया, इसके जवाब में सुरेंद्रसिंह शेरा कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।

पहले बागी तेवर रखने वाले शेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने और मंत्री तुलसी सिलावट के साथ बैठक के बाद उनकी पत्नी जयश्री ठाकुर गुरुवार को खंडवा लोकसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लेंगी। 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र दिवस पर महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, 15 जवान शहीद