गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. cancer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (11:17 IST)

इन बॉलीवुड हस्तियों ने किया कैंसर का मुकाबला

इन बॉलीवुड हस्तियों ने किया कैंसर का मुकाबला | cancer
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की कैंसर की बीमारी की खबर के बाद अब पता चला है कि सोनाली बेंद्रे इस खतरनाक बीमारी से मुकाबला कर रही हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन भारतीय हस्तियां हैं जिन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी।
 
 
सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ने बताया कि वह हाई ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं। कैंसर शरीर के जिस हिस्से में सबसे पहले विकसित होता है उसे प्राइमरी स्पॉट कहते हैं और जब कैंसर सेल्स टूटकर दूसरे हिस्सों तक फैल जाते हैं तो वह मेटास्टैटिक कैंसर कहलाता हैं। वह फिलहाल न्यूयॉर्क में अपने परिवार के साथ हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
 
 
इरफान खान
'पान सिंह तोमर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकरी दिखा चुके इरफान हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से ग्रसित हैं। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखकर कहा कि जीवन में अनिश्चितता ही निश्चित है। इसे पढ़ने के बाद उनके फैन्स भावुक हो गए और इरफान की अच्छी सेहत की प्रार्थना करने लगे। 51 वर्षीय इरफान ईश्वर पर भरोसा करते हैं और फिलहाल लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं।
 
 
विनोद खन्ना
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टरों में शुमार रहे विनोद खन्ना ने 2017 में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लीवर के कैंसर से पीड़ित थे। गुरदासपुर से बीजेपी सांसद रहे खन्ना आखिरी बार 2015 में शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' में नजर आए थे। कैंसर से लड़ाई के अंतिम पलों में उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी जिससे वह कमजोर हो गए थे। उनकी तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैन्स में निराशा की लहर दौड़ गई।
 
 
राजेश खन्ना
'जिंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में है, बाबूमोशाये...' फिल्म 'आनंद' में एक कैंसर फाइटर की भूमिका निभाने वाले राजेश खन्ना को असल जिंदगी में भी इस गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ा। कहा जाता है कि अपनी जिंदगी के आखिरी 20 दिनों में उन्हें अपने अंतिम समय का आभास हो गया था। इस दौरान उन्हें अपनी पत्नी डिंपल, बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार का पूरा साथ मिला। 18 जुलाई 2012 को वह कैंसर से हार गए।
 
 
मनीषा कोइराला
2012 में मनीषा के कैंसर की खबर आई और बिन बालों वाली मनीषा की तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। कोइराला ने इस दौरान महिलाओं को प्रेरित किया कि कैंसर से निपटा जा सकता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, इसलिए वह अपनी बीमारी पर हैरानी नहीं हैं। अब वह इससे ऊबर चुकी हैं और हाल ही में रिलीज हुई निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में दिखाई दीं।
 
 
अनुराग बासु
गैंगस्टर, मर्डर और बर्फी के डायरेक्टर रहे अनुराग बासु को 2004 में मालूम चला कि वह ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है और लंबी उम्र की उम्मीद वह न रखें। लेकिन बासु लड़े और उन्होंने कैंसर को हराया। उनकी पिछली फिल्म जग्गा जासूस थी। वह अपने पत्नी और दो बेटियों के साथ मुंबई में रहते हैं।
 
 
मुमताज
जानी मानी अभिनेत्री मुमताज को 2002 में स्तन कैंसर से पीड़ित पाया गया। उन्हें छह कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन थेरेपी करानी पड़ी। मुमताज की उम्र उस समय 54 साल थी। इलाज के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं और वे मौत से भी लड़ जाएंगी। अब 70 की हो चुकीं मुमताज अपने परिवार के साथ कभी लंदन तो कभी मुंबई में वक्त बिताती हैं।
 
 
नरगिस दत्त
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस को पैंक्रियाटिक कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस रोग के इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क में रहीं, लेकिन वे इससे ज्यादा दिनों तक लड़ नहीं पाईं। नरगिस ने अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने के तीन दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
 
ये भी पढ़ें
इस व्यापार युद्ध से नष्ट हो सकती है दुनिया