Last Modified: इस्लामाबाद ,
बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (20:27 IST)
हैदर को धमकी देने वाले सट्टेबाज गिरफ्तार
पाकिस्तान पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर को कथित रूप से धमकी देने वाले आठ सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। हैदर लंदन में पांच महीने बिताकर इस हफ्ते स्वदेश लौटे हैं।
सियालकोट में पुलिस को संदिग्धों के पास से टेलीफोन सेट और गोला बारूद मिला है। पुलिस अधीक्षक नासिर कुरैशी ने ‘डॉन न्यूज’ से कहा कि ये शहर के संब्रियाल में एक इमारत से यह काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने लकड़ी की अलमारियों के पीछे गुप्त कमरे बनाए हुए थे, जहां से वे सट्टेबाजी के धंधे को अंजाम दे रहे थे।
कुरैशी ने कहा कि पुलिस को करीब 250 टेलीफोन सेट, सेटेलाइट ट्रांसमिशन उपकरण, मोबाइल फोन और क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टेबाजी रिकार्ड बरामद हुए हैं।
हैदर पिछले साल सट्टेबाजों द्वारा जान से मारने की धमकियों का हवाला देकर दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टीम को छोड़कर लंदन चले गए थे।
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक से उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद ही वह स्वदेश लौटे। (भाषा)