• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सिडनी (वार्ता) , बुधवार, 21 नवंबर 2007 (20:02 IST)

स्टुअर्ट को फिटनेस साबित करनी होगी

स्टुअर्ट मैकगिल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम प्रबंधन ने लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल से कहा है कि यदि उन्होंने अपनी फिटनेस नहीं सुधारी तो वह भारत के खिलाफ सिरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में शामिल होने का मौका गँवा सकते हैं।

मैकगिल अपने घुटने और हाथ के चोट से जूझ रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सिरीज में अच्छा प्रदर्शन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने इस सिरीज में 65.20 के औसत से रन देकर मात्र पाँच विकेट लिए।

मैकगिल ने होबार्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अधिक लंबाई की गेंदें फेंककर बहुत खराब प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच टिम नीलसन ने होबार्ट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैकगिल को एक मौका दिया जा सकता है, लेकिन इससे पहले उन्हें अगले महीने भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस दोबारा साबित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूँ कि मैकगिल को यह अच्छी तरह मालूम है कि टेस्ट मैचों में टीम की आशा के अनुरूप प्रदर्शन देने के लिए उन्हें कुछ शारीरिक कार्य करना होगा।