Last Modified: ढाका (वार्ता) ,
रविवार, 3 जून 2007 (12:01 IST)
सौरव-जहीर को बुलाना भूल गए
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की एक चूक की वजह से सौरव गांगुली और जहीर खान के नाम रविवार को यहाँ भारत-बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं पुकारे गए।
समारोह का संचालन कर रहे एल शिवरामकृष्णन ने सौरव और जहीर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों के नाम पुकार लिए।
भारतीय टीम के स्थानीय मैनेजर वसीम खान को इस भूल का पता चला और उन्होंने शिवरामकृष्णन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को अपने मेडल लेने के लिए बुलाया गया।
वसीम ने कहा कि हमने समारोह के संचालकों को सभी खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों की सूची दी थी। हो सकता है सौरव और जहीर के नाम पर उनकी नजर नहीं गई हो।