• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सीए ने वनडे में किया दो पारियों का प्रयोग

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया रेडबेक्स तस्मानियन टाइगर्स एकदिवसीय मैच दो पारियाँ
FILE
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया रेडबेक्स और तस्मानियन टाइगर्स के बीच डार्विन के मरारा ओवल में अभ्यास मैच के दौरान पहली बार एकदिवसीय मैच में दो पारियों का प्रयोग किया।

मैच में प्रत्येक टीम को 20-20 ओवर की दो पारियाँ खेलने को मिली। रेडबेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 87 रन बनाए, जिसके जवाब में टाइगर्स ने चार विकेट खोकर 77 रन जुटाए।

टाइगर्स ने इसके बाद रेडबेक्स को 145 रन पर ढेर कर दिया और 8.3 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत दर्ज की।

मैच के दौरान प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी थे। दोनों पारियों के पहले पांच ओवरों में केवल दो खिलाड़ियों को 30 गज की रेखा के बाहर खड़े होने की अनुमति थी। छठे से 20वें ओवर के बीच चार खिलाड़ी जबकि 26वें ओवर से पारी के अंत तक पांच खिलाड़ी 30 गज की रेखा के बाहर खड़े हो सकते थे।

तस्मानिया के कोच टिम कायल ने कहा कि लंबे समय से खेल रहे खिलाड़ियों के बीच संशय था जबकि युवा खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित थे। (भाषा)