मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ढाका , शनिवार, 19 मार्च 2011 (18:31 IST)

साकिब ने माफी माँगी

बांग्लादेश कप्तान साकिब अल हसन
बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन ने विश्वकप से बाहर होने के बाद शनिवार को अपने देशवासियों से माफी माँगी।

साकिब ने कहा कि हमें अपने देशवासियों के लिए बेहतर खेलना चाहिए था। लोगों की अपेक्षाएँ बहुत ज्यादा थी क्योंकि हमने पिछले 12 महीने में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली थी, लेकिन हमने उन्हें निराश किया।

उन्होंने कहा कि हमने विश्व कप में अच्छा नहीं खेला, लेकिन मैं अपने देशवासियों से माफी माँगता हूँ। हमें उन्हें बेहतर खेल की सौगात देनी चाहिए थी।

कप्तान ने कहा कि हमने खराब बल्लेबाजी की। पूरे टूर्नामेंट में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जब हमने चार विकेट गँवा दिए, तभी हम हार गए थे। 78 रन पर आउट होने के बाद कोई बहाना नहीं चल सकता। साकिब ने कहा कि अपेक्षाओं के दबाव पर टीम खरी नहीं उतर सकी।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत दबाव का मैच था। हमें पता था कि हमें जीतना है। टीम दबाव नहीं झेल सकी। बांग्लादेश के छह अंक है और वेस्टइंडीज के भी इतने ही अंक है, लेकिन रनरेट के मामले में बांग्लादेश बहुत पीछे है।

उन्होंने कहा कि अब उन्हें किसी चमत्कार का इंतजार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास क्वालीफाई करने का कोई मौका नहीं है क्योंकि रनरेट बहुत खराब है। हम क्वार्टर फाइनल खेलने के हकदार भी नहीं है। (भाषा)