Last Modified: जालंधर ,
सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (01:14 IST)
सहवाग और धोनी में टकराव नहीं: हरभजन
स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने इन रिपोर्टो को बकवास करार दिया कि बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट से अमित मिश्रा को बाहर किये जाने को लेकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग में मतभेद था।
हरभजन ने कहा कि बांग्लादेश दौरे के दौरान ड्रेसिंग रूम में शांत माहौल रहा और भारत लौटने के बाद ही हमें धोनी और सहवाग के बीच कथित टकराव की रिपोटरें का पता चला जबकि टीम के किसी खिलाड़ी को कभी ऐसा नहीं लगा।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चटगाँव में पहले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दूसरे टेस्ट से मिश्रा को बाहर किये जाने पर धोनी और सहवाग में बहस हुई थी।
चटगांव में सहवाग ने पीठ में दर्द के कारण धोनी की अनुपस्थिति पर टीम की अगुआई की थी।
हरभजन भी गर्दन में दर्द के कारण इस मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह मैदान पर उतरे मिश्रा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सात विकेट चटकाये और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जमाया।
हरभजन मीरपुर में दूसरे टेस्ट से पहले उबर गए लेकिन प्रज्ञान ओझा को दूसरे स्पिनर की भूमिका में मिश्रा पर तरजीह दी गई। इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट टीम को प्रभावित कर सकती हैं और मीडिया को इस तरह की अटकलबाजी से बचना चाहिए।
हरभजन ने इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को नहीं खरीदने से जुड़े विवाद पर चुप्पी साध ली लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का स्थान बरकरार रखने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया।
उन्होंने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम अपनी क्षमता के मुताबिक खेलेंगे तो हम निश्चित तौर पर जीतेंगे। हरभजन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ्रीका अच्छी फॉर्म में है लेकिन घरेलू सरजमीं पर खेलने से निश्चित तौर पर हमारा पलड़ा भारी होगा और भारत किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है।
इस ऑफ स्पिनर ने स्वीकार किया कि राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के चोटिल होने के कारण छह फरवरी से शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला में मेजबान टीम का प्रदर्शन प्रभावित होगा। हरभजन आज अपने दिवंगत पिता सरदेव सिंह की याद में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने पहुँचे। (भाषा)