• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (19:24 IST)

सचिन, राहुल, कुंबले सम्मानित होंगे

सचिन तेंडुलकर राहुल द्रविड़ अनिल कुंबले सम्मान
चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़, लेग स्पिनर अनिल कुंबले तथा पूर्व टेस्ट कप्तान नारी कांट्रेक्टर को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सालाना पुरस्कार कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

बीसीसीआई की शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कांट्रेक्टर को लाइफटाइम एचीवमेंट एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसमें 15 लाख रुपए का चेक, सीके नायडु ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। तेंडुलकर को दो जबकि जबकि द्रविड़ और कुंबले को एक-एक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

तेंडुलकर को 2006-07 सत्र में अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए पाली उमरीगर पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें एक ट्रॉफी और पाँच लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्हें टेस्ट में 11000 रन और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15000 रन की व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के लिए विशेष ट्रॉफी से भी सम्मानित किया जाएगा।

द्रविड़ को वनडे में 10000 रन पूरा करने के लिए एक विशेष ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। कुंबले को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए जाने और टेस्ट में 550 विकेट पूरे करने के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

वर्ष 2006-07 के घरेलू सत्र में कनार्टक के युवा बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को सर्वाधिक रन बनाने और बंगाल के राणादेब बोस को सर्वाधिक विकेट चटकाने के लिए एक-एक लाख रुपए के अलावा माधवराव सिंधिया पुरस्कार दिया जाएगा।

मुंबई क्रिकेट संघ को 2006-07 घरेलू सत्र के पूर्ण रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक ट्रॉफी जबकि महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को वर्ष 2007 में आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने के लिए एक लाख रुपए का चेक तथा एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

अन्य पुरस्कारों में वर्ष 2006 और 2007 में महिला क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं अंजू जैन और अंजुम चोपड़ा को एक-एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।