• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ब्रिजटाउन (वार्ता) , सोमवार, 4 जून 2007 (04:55 IST)

सचिन के मुकाबले लारा बड़े : मैग्राथ

सचिन के मुकाबले लारा बड़े : मैग्राथ -
मैग्राथ ने कहा कि सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने वक्त पड़ने पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इनमें ब्रायन लारा और सचिन तेंडुलकर निर्विवाद रूप से श्रेष्ठ हैं। मुझे लगता है कि इन दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना बड़ा मुश्किल काम है। जब दोनों अपने प्रदर्शन के उत्कर्ष पर थे तो इनमें भी लारा को गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल काम था।

उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस और पाकिस्तान के वसीम अकरम को अपने समय के दो बेहतरीन गेंदबाज बताते हुए कहा कि मैं इन दोनों गेंदबाजों की गेंदबाजी का प्रशंसक हूँ।

एम्ब्रोस को अपने लंबे कद का फायदा मिलता था, जिसकी वजह से वह गेंद को बाउंस कराने में कामयाब रहते थे। अकरम पुरानी और नई दोनों तरह की गेंदों से बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते थे।

किस तकनीक से वह 543 टेस्ट विकेट हासिल करने में कामयाब रहे? मैग्राथ ने कहा कि गेंदबाजी में मेरा नजरिया हमेशा बिलकुल सामान्य रहा। आप चीजों को, जितना कम उलझाते हैं उतना ही आप कम गलतियां करते हैं।

मैं महसूस करता हूँ कि यदि आप 100 में से 99 गेंद ऐसी करती हैं जो विकेट पर जाती हैं तो आप विकेट हासिल कर सकते हैं।