श्रीलंका को हराकर भारत अंतिम चार में
भारत पुरुष टीम के स्पर्धा से बाहर होने की निराशा को महिलाओं ने कुछ हद तक कम करते हुए ट्वेंटी-20 महिला विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। भारत ने समूह 'बी' के वर्षाबाधित मुकाबले में श्रीलंका को 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट से पराजित किया।भारत तीन मैचों में दो जीत और एक हार से 4 अंकों के साथ समूह में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड इस समूह में 2 मैचों में दो जीत से 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसे मंगलवार को अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान से खेलना है। बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 18-18 ओवर कर दी गई। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 6 विकेट पर 94 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दीपिका रसंगिका ने सर्वाधिक नाबाद 24 रन बनाए। चमारी अतापत्तू ने 16 और दिलानी मैनाडोरा ने 17 रन बनाए।भारत के लिए रूमेली धर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 4 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। गौहर सुलताना ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने निर्धारित लक्ष्य 16.5 ओवरों में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। पूर्व कप्तान मिताली राज ने 22 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली।इससे पहले सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने 30 रन बनाए। राउत ने अंजुम चौपड़ा (11) के साथ पहले विकेट के लिए 27 रन और मिताली के साथ चौथे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधिनी, रोज फर्नांडो और ईशानी कौशल्या ने एक-एक विकेट लिया।