• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (14:27 IST)

श्रीलंका के खिलाफ अच्छी पिचें चाहते हैं शोएब

शोएब अख्तर
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आज क्रिकेट बोर्ड से श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के अच्छी पिचें तैयार करने का आग्रह किया।

शोएब ने यहां पेंटागुलर कप वनडे टूर्नामेंट के दौरान पत्रकारों से कहा मैं पीसीबी से अनुरोध करूँगा कि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के अच्छी पिचें बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह कठिन श्रृंखला होगी क्योंकि श्रीलंका खेल के दोनों प्रारूपों में बेहतरीन टीम है।

यह पूछने पर कि क्या पाकिस्तानी चयनकर्ता श्रीलंका की स्पिन का जवाब रफ्तार से देना चाहते हैं? शोएब ने कहा कि वह और दूसरे तेज गेंदबाज इसके तैयार हैं।

राष्ट्रीय चयन समिति ने श्रीलंका दौरे पर होमवर्क शुरू कर दिया है। मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस की स्पिन से निपटने की खास तैयारी की जा रही है।