श्रीलंका की टीम मंगलवार से यहाँ शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में अगर इंग्लैंड की टीम को मात दे देती है तो आईसीसी रैंकिंग में वह पाँचवें स्थान से लंबी छलाँग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी।
इस जीत के साथ श्रीलंका 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लेगा जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट रैंकिंग में जयवर्धने की टीम भारत दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी।
दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड यह श्रृंखला हार जाता है तो दूसरे स्थान से लुढ़ककर पाँचवें पायदान पर पहुँच जाएगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक अगर माइकल वॉन की टीम अंतिम मैच जीत जाती है और श्रृंखला बराबर कर लेती है तो वह अपने स्थान पर बरकरार रहेगा।
इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने कहा ने कहा कि उनकी टीम के पास कोई विकल्प नहीं है और उन्हें श्रृंखला में बराबरी पाने के लिए संघर्ष करना होगा। श्रीलंका ने कैंडी में पहला टेस्ट 88 रन से जीता था, जबकि कोलंबो में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। (भाषा)