• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (20:19 IST)

शोएब अख्तर भारत में ही रूके

पाकिस्तानी टीम स्वदेश पहुँची

शोएब अख्तर भारत
टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आज स्वदेश वापस पहुँच गई। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर फिलहाल भारत में ही रूक गए हैं। टीम का वापसी पर फीका स्वागत किया गया।

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को बॉलीवुड से मिले प्रस्ताव के बारे में टीम मैनेजर तलत अली ने संवाददाताओं से कहा कि भारत में बॉलीवुड के किसी प्रस्ताव को स्वीकार करना पूरी तरह से शोएब का अपना निर्णय है।

उन्होंने कहा जैसा भी हो निर्णय शोएब को करना है। हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते। वह अपने निजी कार्यों से भारत में रूके हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी योजनाओं से अवगत करा दिया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने शोएब को अपनी एक फिल्म में एक किरदार अदा करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन तब उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। इसी तरह का एक अन्य प्रस्ताव भट्ट ने शोएब को इस बार भी दिया है।