• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (07:53 IST)

शुक्ला संभालेंगे बंगाल की कमान

बंगाल क्रिकेट संघ
बंगाल क्रिकेट संघ ने लक्ष्मीरतन शुक्ला को आगामी रणजी सत्र के लिए टीम का कप्तान चुन लिया है। हालाँकि संघ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे पूरे साल कप्तान रहेंगे या नहीं।

बैठक में टीम के कोच रोजर बिन्नी उपस्थित नहीं थे क्योंकि वे अपनी माँ के बीमार होने के कारण बेंगलुरु में थे।

बिन्नी बुधवार को रणजी ट्रॉफी चयन समिति की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें शुक्ला और कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी मौजूद होंगे।

बंगाल को रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच महाराष्ट्र के खिलाफ तीन से छह नवंबर तक पुणे में खेलना है।