• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (11:59 IST)

वेस्टइंडीज के कोच हो सकते हैं गिब्सन

ओटिस गिब्सन
इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके वेस्टइंडीज टीम के कोच के रूप में कमान संभालने की संभावना है।

'द संडे टाइम्स' के मुताबिक वेस्टइंडीज टीम के बांग्लादेश दौरे पर अगले महीने रवाना होने के पहले गिब्सन का करार हो जाने की उम्मीद है। इंग्लैंड टीम अगले महीने दुबई और बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है और यह स्पष्ट हो चुका है कि गिब्सन उनके साथ नहीं होंगे।

वेस्टइंडीज की ओर से गिब्सन को पहला काम विश्वकप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को गुर सिखाने का होगा। वे एंडी फ्लावर की प्रबंधन टीम के मुख्य सदस्य रह चुके हैं। वे अब तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण दे रहे थे। (वार्ता)