• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कराची , सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (11:47 IST)

विश्वकप का बहिष्कार नहीं करे पाकिस्तान

पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में विवाद के कारण उनका देश भले ही इस प्रतियोगिता में नहीं खेले, लेकिन उसे क्रिकेट और हॉकी की विश्वकप प्रतियोगिताओं का बहिष्कार नहीं करना चाहिए।

इमरान ने यहाँ कहा कि आईपीएल ने नीलामी के दौरान जानबूझकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपमानित किया और उन्हें नजरअंदाज किए जाने का कोई आधार नहीं था।

इस महान गेंदबाज ने कहा कि अपने अपमान के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजियाँ यदि सुरक्षा या किसी अन्य मुद्दे पर चिंतित थीं तो उन्हें इस मामले में स्पष्ट रवैया अपनाना चाहिए था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नीलामी में बुलाना ही नहीं चाहिए था।

इमरान ने कहा कि खिलाड़ियों को नीलामी में बुलाकर अपमानित करने के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और सरकार को भारत सरकार के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट या हॉकी विश्वकप जैसी प्रतियोगिताओं के बहिष्कार से देश के खेल का नुकसान ही होगा। (वार्ता)