विटोरी की बात पर उखड़े पाकिस्तानी
न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल पर गेंद से छेड़छाड़ करने का शक जताया है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी नाराज है।इन दोनों टीमों के बीच शनिवार को लंदन में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप सुपर आठ मैच के बाद विटोरी ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं देखा कि कोई गेंदबाज मैच के 12वें ओवर के बाद ही गेंद इतनी अधिक रिवर्स स्विंग करा दे। रिपोर्टों के अनुसार कीवी कप्तान ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के पास शिकायत दर्ज कराकर उनसे यह जाँच करवाने के लिए कहा कि गुल आखिर इतनी अधिक रिवर्स स्विंग कैसे कर रहा था। मदुगले ने विटोरी का आग्रह यह कहकर ठुकरा दिया कि इसका कोई सबूत नहीं है कि पाकिस्तानी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की थी। गुल ने उस मैच में तीन ओवर में छह रन देकर पाँच विकेट लेकर ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को जीत दिलाई। संयोग से यह मैच भी ओवल में खेला जा रहा था जहाँ तीन साल पहले अंपायर डेरेल हेयर और बिली डाक्ट्रोव ने पाकिस्तान पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर जुर्माना ठोक दिया था जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा संकट पैदा हो गया था। गुल ने कहा कि वह विटोरी की बात पर केवल हंस सकते हैं। इस पर कोई क्या कह सकता है। आजकल अंपायर प्रत्येक ओवर के बाद और कुछ अवसरों पर ओवर के बीच में गेंद का मुआयना करते हैं। गुल ने कहा कि मैंने वसीम अकरम और वकार यूनुस से काफी कुछ सीखा और मैं उनके वीडियो देखता रहता हूँ। गेंद को रिवर्स स्विंग कराना कला है और मैं इस पर काम कर रहा हूँ क्योंकि ट्वेंटी-20 क्रिकेट में गेंदबाज इसी के सहारे सफल हो सकता है। पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान ने कहा कि गुल रिवर्स स्विंग के लिए नेट पर सफेद गेंद से काफी मेहनत कर रहे हैं। यूनिस ने कहा कि वह हमारे सबसे अधिक अनुभवी गेंदबाज हैं और हमारी रणनीति उनका बीच के ओवरों में उपयोग करना था क्योंकि वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है और उनकी यॉर्कर परफेक्ट है।