• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: मुंबई (एजेंसी) , शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (09:57 IST)

वार्न को सबसे ज्यादा पैसा

बीसीसीआई आईपीएल शेन वार्न
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अगले वर्ष आयोजित की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को सबसे ज्यादा 4 लाख डॉलर पारिश्रमिक मिलेगा।

बीसीसीआई की प्रबंध समिति ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले 34 खिलाड़ियों की सूची जारी की। बोर्ड ने अनुबंध के लिए राशि की पेशकश किए जाने वाले किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया।

बोर्ड कोषाध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट से इस संबंध में चर्चा चल रही है और इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। यह राशि एक वर्ष के लिए होगी और अनुबंध का नवीनीकरण बाद में किया जाएगा।