• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो (भाषा) , सोमवार, 4 जून 2007 (04:40 IST)

लंकाई कमेंटेटर फर्नांडो पर गिरी गाज

लंकाई कमेंटेटर फर्नांडो पर गिरी गाज -
श्रीलंका के खेल प्रेमियों ने क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रणजीत फर्नांडो के विश्व कप में नाम का सही उच्चारण नहीं करने का आरोप लगाया है और वे अपनी झल्लाहट को इंटरनेट के जरिए निकाल रहे हैं।

'ब्लागर्स फर्नांडो' पर खराब इंग्लिश बोलने क्रिकेट की कम जानकारी और अपने सहयोगी कमेंटेटरों के हाव भाव की नकल करने का आरोप लगा रहे हैं।

वेब लाग रणजीतफर्नांडोसक्स डॉट ब्लोगस्पाट डॉट कॉम में एक ब्लागर ने शिकायत दर्ज की वह श्रीलंका का विकेट गिरने पर सिर्फ बल्लेबाज क्रीज पर बहुत सहज नजर आ रहे हैं यही शब्द बोलते हैं।

एक अन्य प्रशंसक ने लिखा जब वह एक लंबा वाक्य बोलते हैं तो यह सचमुच हँसाने वाला होता है क्योंकि जब इसका अंत होता है तो इसका शुरूआत से कोई सामंजस्य नहीं होता।

श्रीलंका ने छह अप्रैल को इंग्लैंड को हराया था, तब यह ब्लाग ऑनलाइन हुआ था और इसे एक नाराज क्रिकेट प्रशंसक चला रहा है। उसने कहा कि यह साइट रणजीत फर्नांडो की शर्मनाक क्रिकेट कमेंटरी को समर्पित किया है।