• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 जनवरी 2010 (10:33 IST)

रीमा करेंगी उत्तर क्षेत्र की अगुआई

रीमा मल्होत्रा
दिल्ली की रीमा मल्होत्रा 25 से 31 जनवरी के बीच विशाखापट्टनम में होने वाले अंतरक्षेत्रीय महिला एकदिवसीय सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगी।

पंजाब की हरमनप्रीत को इस टीम की उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जिसमें अंजुम चोपड़ा जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है :
रीमा मल्होत्रा, कप्तान (दिल्ली), हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान (पंजाब), अंजुम चोपड़ा, लतिका कुमारी, नेहा तँवर, लतिका शर्मा, शशि मलिक (सभी दिल्ली), रीवा अरोड़ा, हरप्रीत कौर, कमल (तीनों पंजाब), पूजा शर्मा, भारती (विकेटकीपर), सपना रंधावा (तीनों हिमाचलप्रदेश), पूजा शर्मा और अंजू तोमर (दोनों हरियाणा) । (भाषा)