यूनुस ने किया मुस्कराने का बचाव
पाकिस्तान टीम के कप्तान यूनुस खान ने कठिन वक्त में हँसने की अपनी आदत का बचाव किया है क्योंकि आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप में टीम की असफलता के बावजूद उनके लगातार मुस्कराने की आदत की काफी आलोचना हो रही है। यूनुस ने लंदन से एक साक्षात्कार में कहा कि वे एक आम आदमी हैं जो बीते समय को भूलने में विश्वास करते हैं। यूनुस ने कहा लोग मेरे हँसने और मुस्कराने को गलत समझ बैठते हैं। विशेषकर जब हम अच्छा नहीं कर रहे होते। उन्हें लगता है कि मैं गंभीर नहीं हूँ और अपने देश के लिए खेलने के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हूँ, जो सच नहीं है। यूनुस के अनुसार कभी-कभी लोग समझते हैं कि मैं गलत व्यक्ति हूँ क्योंकि मैं हारने के वक्त भी हमेशा हँसता रहता हूँ। यह जिंदगी है। आपको हमेशा आगे के बारे में सोचना चाहिए और बीते समय में जो हुआ उसे पीछे छोड़ देना चाहिए।