यूनुस को टीम में नहीं चुनते कादिर
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट और कोच इंतिखाब आलम पर चयन मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका मिलता तो वे कप्तान यूनुस खान को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टीम में नहीं चुनते।इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देने के पीछे के कारणों के खुलासे के लिए लाहौर में कादिर ने यह दावा करके सनसनी फैला दी कि यूनुस और पूर्व कप्तान शोएब मलिक इंग्लैंड में मौजूदा पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं थे।उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो अगर मुझे अपनी चलाने का मौका मिलता तो मैं यूनुस खान और यहाँ तक कि शोएब मलिक को भी विश्वकप के लिए ट्वेंटी-20 टीम में नहीं चुनता।यूनुस टी-20 टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं हैं जबकि अगर आपके पास सईद अजमल हैं तो फिर आपको टीम में मलिक की जरूरत नहीं है।कादिर ने इन रिपोर्टों को बकवास करार दिया कि बोर्ड ने भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें बर्खास्त कर दिया है और कहा कि उन्होंने खुद मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ा क्योंकि वे चयन मामलों में बट, आलम और टीम मैनेजर यावर सईद के इस्तक्षेप को और बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।चयनकर्ताओं की सलाह के बगैर शोएब अख्तर को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टीम से बाहर करने और उनकी जगह राव इफ्तिखार को टीम में शामिल करने के टीम प्रबंधन के फैसले से भी कादिर नाखुश थे।कादिर ने कहा कि उन्होंने कई बार चयन मामलों में हस्तक्षेप का मुद्दा बोर्ड अध्यक्ष के साथ उठाया, जिन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।उन्होंने कहा कि हमारी बात सुनने की जगह अध्यक्ष ने कई अधिकारियों के पास जाने को कहा जहाँ मेरी बेइज्जती की गई और चयन के लिए मेरी पसंद पर सवाल उठाया गया।