• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

युवराज और पीटरसन में जुबानी जंग

युवराजसिंह
इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन और भारतीय बल्लेबाज युवराजसिंह के बीच मैदान की तीखी नोकझोंक अब बाकायदा जुबानी जंग में बदलती जा रही है। पीटरसन ने युवराज को जहां 'बेकार गेंदबाज' कहा, वहीं युवराज ने इस पर जवाबी प्रहार देते हुए इंग्लिश कप्तान को 'बेकार बल्लेबाज' करार दे दिया।

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद आज जब युवराज प्रेस कान्फ्रेंस रूम में घुसे तो उन्होंने घुसते ही घोषणा की 'बेकार गेंदबाज' आ रहा है। उल्लेखनीय है कि तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद पीटरसन ने युवराज को बेकार गेंदबाज करार दिया था।

प्रेस कान्फ्रेंस में जब युवराज से पीटरसन की इस टिप्पणी पर सवाल दागा गया तो उन्होंने कहा वैसे मुझे ये नाम अच्छा लगता है। मैं जब सुबह उठा और मैंने अखबार में इस बारे में पढ़ा और फिर सोचा कि इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है 'एक बेकार गेंदबाज'।

उन्होंने फिर पीटरसन पर निशाना साधते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि यदि पीटरसन मेरी गेंदों पर बार बार आउट हो रहें हैं और एक बेकार गेंदबाज एक बल्लेबाज पाँच बार आउट कर रहा है तो इसका मतलब बेकार बल्लेबाजी है। मेरा सिर्फ इतना ही कहना है।

युवराज ने फिर गंभीरता के साथ कहा...चलिए ये सब तो चलता रहता है, लेकिन पीटरसन एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह चैंपियनों की तरह बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने महज 45 टेस्टों में 15 शतक जमाए हैं। वह मुझे कुरेदकर मुझसे अच्छा प्रदर्शन करवाने बाध्य कर रहें हैं।

पीटरसन को बतौर गेंदबाज वह कैसे देखते हैं? उन्होंने कहा कि मेरा एक्शन पीटरसन से अच्छा है।उनका एक्शन बेकार है, लेकिन अगर वह मेहनत करें तो अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं। युवराज ने साथ ही कहा कि भारत मंगलवार को जीत के लिए खेलेगा1 यह पूछने पर कि टीम इंडिया कितने रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को देना चाहेगी।

उन्होंने कहा कि हम यहाँ भी चेन्नई की तरह जीतना चाहते हैं। हम कल तेजी से खेलते हुए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करेंगे और इंग्लैंड के दस विकेट लेने की कोशिश करेंगे।

इसके अलावा पाँचवें और अंतिम दिन मौसम की भी अहम भूमिका होगी क्योंकि पहले ही खेल देर से शुरू होने के कारण कई ओवरों का खेल खराब हो चुका है। अगर कल भी मैच कोहरे आदि के कारण देरी होती है तो इसका असर जरूर होगा।