यह जीत बदला नहीं है-पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की जमीं पर लगातार दो टेस्ट हराकर टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अविजित बढ़त लेने के बाद कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सिरीज में जनवरी माह में मिली हार का बदला नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिसंबर-जनवरी के दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को अपने ही देश में टेस्ट श्रृंखला में 1-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने 16 सत्र के बाद अपने ही देश में किसी टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना किया था।पोंटिंग ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारी टीम आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी और आलोचक कह रहे थे कि हमारा समय बीत चुका है। यह अच्छा है कि हम फिर से अच्छा खेल रहे हैं।पोंटिंग ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका से बदला नहीं है, बल्कि हमें इस बात का संतोष है कि हम लय में खेल रहे हैं।