• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. मोदी ने सुरक्षा चिंताओं को खारिज किया
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 जनवरी 2010 (22:44 IST)

मोदी ने सुरक्षा चिंताओं को खारिज किया

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी संघों की सुरक्षा चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट के सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित बोर्डों के संपर्क में है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों की खिलाड़ी संस्थाओं ने टूर्नामेंट की सुरक्षा योजना उनके साथ साझा नहीं करने पर आईपीएल की आलोचना की है।

लेकिन मोदी ने कहा कि आईपीएल खिलाड़ी संघों को मान्यता नहीं देता और वे सुरक्षा इंतजामों पर संबंधित बोर्डों के संपर्क में हैं।

मोदी ने‘टाइम्स नाउ’से कहा‘यह चिंता खिलाड़ी संघों ने जताई है, क्रिकेट बोर्डों ने नहीं। हम बोर्डों के संपर्क में है। हम खिलाड़ी संघों को मान्यता नहीं देते। बोर्डों ने सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं जताई है। आईपीएल के दौरान कड़ी सुरक्षा होगी।’(भाषा)