• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (12:29 IST)

मेरी माँ की तमन्ना पूरी हुई -पुजारा

पुजारा भारतीय टीम इंडिया टेस्ट टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में चुने गए युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि उनकी माँ की तमन्ना थी कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलें।

भारतीय क्रिकेट की पहली रन मशीन माने जाने वाले कुमार रणजीतसिंहजी की ही तरह सौराष्ट्र से संबंध रखने वाले पुजारा ने राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। मुझे पूरा यकीन था कि सही समय पर टेस्ट टीम में चुन लिया जाऊँगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरों में अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे लग रहा था कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी माँ की बहुत इच्छा थी कि मैं देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूँ। मैंने उनसे इसका वादा किया था मैं उनका सपना जरूर पूरा करूँगा। दुर्भाग्य से वह इस खुशी को बाँटने के लिए आज इस दुनिया में नहीं हैं। (वार्ता)