• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मुनाफ टीम इंडिया में शामिल

गेंदबाज मुनाफ पटेल एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला भारतीय टीम
FILE
तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को श्रीलंका में चल रही एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मुनाफ को चोट से जूझ रहे ईशांत शर्मा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

ईशांत चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे। ईशांत की चोट को देखते हुए उनके कवर के तौर पर मुनाफ को श्रीलंका बुलाया गया है।

मुनाफ पिछले माह श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सिरीज में भी टीम का हिस्सा थे। उन्हें श्रीसंथ के चोटिल हो जाने के बाद टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस सिरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। (वेबदुनिया न्यूज)