• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नॉटिंघम (भाषा) , बुधवार, 17 जून 2009 (17:05 IST)

भारतीय दर्शकों ने की धोनी की हूटिंग

भारतीय दर्शकों ने की धोनी की हूटिंग -
इंग्लैंड के खिलाफ रणनीतिक खामियों के कारण पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना का शिकार बने भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को बीती रात ट्वेंटी- 20 विश्व कप सुपर आठ के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली 12 रन की शिकस्त के बाद गुस्साए दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा।

धोनी को मैच के बाद संपन्न पुरस्कार कार्यक्रम में दर्शकों का तिरस्कार झेलना पड़ा लेकिन विवादों में फँसे इस भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे वह प्रभावित नहीं होते।

धोनी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रशंसकों ने हूटिंग की हो। जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2007 विश्व कप में हार गए थे तो मेरा अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। लेकिन मैं इसका बुरा नहीं मानता। इससे क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों के स्तर का पता चलता है।

उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले एक सीनियर ने मुझे कहा था कि अगर कोई आपकी तारीफ करता है तो सातवें आसमान पर मत चढ़ो क्योंकि अगर आप गिरते हो तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए बीच का रास्ता अपनाओ। मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश करता हूँ।