• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (00:28 IST)

भारतीय टीम चटगाँव पहुँची

भारतीय क्रिकेट टीम
बांग्लादेश के खिलाफ 17 जनवरी से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के ‍लिए 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम चटगाँव पहुँच गई है।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ शाम सवा चार बजे जीएमजी एयरलाइंस की उड़ान से चटगाँव पहुँचा।

छह खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और मुरली विजय भी टेस्ट श्रृंखला के ‍लिए पहुँच गए हैं।

वहीं वनडे टीम में शामिल रहे विराट कोहली, अशोक डिंडा, रविंदर जडेजा, सुरेश रैना, आशीष नेहरा और रोहित शर्मा स्वदेश रवाना हो गए।

इस बीच नये गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस 16 जनवरी को चटगाँव पहुँचेंगे। (भाषा)