Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 20 अगस्त 2010 (18:39 IST)
भारत-द.अफ्रीका संयुक्त विजेता
बारिश ने धोया एमर्जिंग टूर्नामेंट का फाइनल
ब्रिसबेन में एमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट का फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान पर 40 ओवर के टूर्नामेंट का फाइनल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के बीच तीसरे स्थान के लिए खेला जाने वाला प्ले ऑफ मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया।
भारत इससे पहले पिछले हफ्ते खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के हाथों शिकस्त के बाद टी20 टूर्नामेंट में उपविजेता रहा था। (भाषा)