• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (17:22 IST)

बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी

चिरायु अमीन अरुण जेटली ललित मोदी आईपीएल वकील मेहमूद आबिदी कानूनी कार्रवाई धमकी
FILE
चिरायु अमीन और अरुण जेटली को अनुशासन समिति से हटाने की ललित मोदी की माँग को नामंजूर करने से खफा आईपीएल के इस निलंबित आयुक्त के वकील मेहमूद आबिदी ने आज बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

आबिदी ने बीसीसीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि हम इसे निष्पक्ष फैसला नहीं मानते। हम कुछ सीनियर वकीलों के साथ परामर्श करके उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।

आबिदी से जब पूछा गया कि इसका मतलब यह है कि वे अदालत जाएँगे? उन्होंने कहा कि इससे इन्कार नहीं किया जा सकता।

बोर्ड ने मोदी की आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष अमीन और बीसीसीआई उपाध्यक्ष जेटली को तीन सदस्यीय समिति से हटाने की माँग की थी। यह समिति मोदी पर लगे वित्तीय अनियमितताओं की जाँच कर रही है। पैनल के तीसरे सदस्य मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। (भाषा)