• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मैच हो:कपिल

पाकिस्तान
FILE
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ के कारण हुई जानमाल की हानि पर दु:ख व्यक्त करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराने का सुझाव दिया है।

कपिल ने कहा यह बहुत बड़ी आपदा है और हमें इससे जूझ रहे लोगों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। मेरे विचार में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच आयोजित करना इसमें सहायक साबित हो सकता है।

1983 की विश्व विजयी टीम के कप्तान रहे कपिल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा मैं चाहता हूँ कि यह मैच हो चाहे फिर यह भारत में हो या पाकिस्तान में और यदि ऐसा नहीं हो सकता तो मैच किसी निष्पक्ष स्थल पर भी कराया जा सकता है।

कपिल ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा मैं बाढ़ पीड़ितों के लिए वित्तीय मदद जुटाने के मकसद से भारत और पाकिस्तानी टीमों के बीच मैच देखना चाहता हूँ और इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से भी बात करूँगा।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी यह मैच कराने का इच्छुक है और उसके अध्यक्ष एजाज बट्ट इस संबंध में बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सम्पर्क बनाए हुए हैं।

सूत्र ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आयोजित करने में मदद के लिए हम आईसीसी के संपर्क में हैं। हालाँकि बीसीसीआई अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है लेकिन हमें उम्मीद है कि वह
सकारात्मक रुख अपनाएँगे।

पीसीबी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा जुटाना चाहती है। बट्ट ने कहा कि यदि भारत या पाकिस्तान में मैच नहीं हो सकता तो वह यह मैच इंग्लैंड या संयुक्त अरब अमीरात में कराना चाहेंगे। ज्ञातव्य है कि मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध टूटे हुए हैं।

गत वर्ष पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से वहाँ कोई अंतरराष्ट्रीमैच नहीं हुआ है। हालाँकि विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद पहुँचाने के लिए जिम्बाब्वे ने वहामैच खेलने की इच्छा जताई है।