• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बांग्लादेश मस्त, भारत पस्त
Written By वार्ता

बांग्लादेश मस्त, भारत पस्त

शहादत और सकीबुल ने 4-4 विकेट लिए

भारतबांग्लादेश टेस्ट मैच
FILE
तेज गेंदबाज शहादत हुसैन (5। रन पर चार विकेट) तथा कप्तान सकीबुल हसन (52 रन पर चार विकेट) की मारक गेंदबाजी ने भारत को यहाँ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज जमीन सूँघने पर मजबूर कर दिया।

खराब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने आठ विकेट पर 2।3 रन बना लिए थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 76 तथा ईशांत शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब रोशनी के कारण आज केवल 63 ओवर का ही खेल हो पाया।

मैच शुरू होने से पूर्व मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने बयान दिया था कि बांग्लादेश की टेस्ट टीम दोयम दर्जे की है, लेकिन मेजबानों ने सहवाग के इस बयान को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए चटगांव टेस्ट के पहले दिन टीम के आठ विकेट मात्र 2।3 रन पर गिरा दिए।

भारत ने मैच में बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए शानदार तरीके से 79 रन जोडे। सबसे पहले सहवाग 52 रन बनाकर सकीबुल का शिकार बने। सहवाग का बांग्लादेश के खिलाफ यह उच्चतम स्कोर है। गंभीर भी 79 के स्कोर पर ही शहादत की गेंद पर विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम को कैच थमा बैठे।

इसके बाद भारत की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी अनुभवी राहुल द्रविड़ और सचिन की जोड़ी पर थी लेकिन शहादत ने एक बार फिर द्रविड़ को चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया। द्रविड़ चार रन बनाकर आउट हुए।

द्रविड़ के आउट होने के बाद भारत की स्थिति डाँवाडोल हो गई। सचिन एक छोर से लगातार रन बनाते जा रहे थे वहीं दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण भी सचिन के साथ लंबी साझेदारी नहीं कर सके और ।07 के स्कोर पर सात रन बनाकर आउट हुए।

लक्ष्मण के आउट होने के बाद युवराजसिंह पर इस बात का दबाव था कि वह वनडे की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए यहाँ सचिन के साथ एक लंबी साझेदारी करें। उन्होंने एक छक्का लगाकर इस बात का संकेत भी दिया कि वह आज रन बनाने के मूड में हैं लेकिन सकीबुल की एक लालीपॉप फुलटास पर वह रूबेल हुसैन को कैच थमा बैठे। युवराज ने 31 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए।

इस बीच अपना 30 वाँ रन बनाने के साथ ही सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे किए। युवराज के बाद नियमित भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की जगह टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक भी मौके का फायदा उठा पाने में नाकामयाब रहे। कार्तिक खाता खोले बिना शहादत की गेंद पर गली में रकीबुल को कैच थमाया।

इसके बाद सचिन ने अमित मिश्रा (14) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 182 तक पहुँचाया। मिश्रा शहादत की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए तो जहीर खान 11 रन बनाकर सकीबुल का चौथा शिकार बने।

दिन के खेल की समाप्ति पर सचिन ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 140 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। सचिन के टेस्ट करियर का यह 54 वाँ अर्धशतक है।

खराब रोशनी वजह से आज मैच देर से शुरू हुआ था और जब खराब रोशनी की वजह से मैच रोका गया तो उस समय तक 63 ओवर का ही खेल हो पाया था। बांग्लादेश की ओर से शहादत और सकीबुल के अलावा अन्य कोई गेंदबाज भारतीयों का शिकार नहीं कर सके। (वार्ता)