मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया
Written By वार्ता
Last Modified: मीरपुर , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (23:51 IST)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया

Bangladesh T20 cricket match | बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया
कप्तान मुशफिकुर रहीम (नाबाद 41) की विपरीत परिस्थितियों में खेली गई बेहतरीन पारी की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को आज एकमात्र ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया।

वेस्टइंडीज ने आठ विकेट खोकर 132 रन बनाए जबकि बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। रहीम ने 26 गेंदों पर नाबाद 41 रन की मैच विजयी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। उन्होंने तेज गेंदबाज रवि रामपाल की गेंद पर विजयी छक्का मारा।

बांग्लादेश की पारी में इमरूल कायेस ने 22, मोहम्मद अशरफुल ने 24 और नासिर हुसैन ने 18 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के छह विकेट 93 रन पर गिर जाने के बाद रहीम ने अकेले मोर्चा संभालते हुए कप्तानी की जिम्मेदारीभरी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने मार्लन सैम्युअल्स की 42 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत आठ विकेट पर 132 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 23, एड्रियन बराथ ने 15 और दिनेश रामदीन ने दस रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश की तरफ से अब्दुर रज्जाक ने 27 रन पर दो विकेट, शफीउल इस्लाम ने 19 रन पर दो विकेट और शाकिब अल हसन ने 25 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)