मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बदली-बदली सूरत में टीम इंडिया
Written By WD

बदली-बदली सूरत में टीम इंडिया

India England ODI series | बदली-बदली सूरत में टीम इंडिया
FILE
इंग्लैंड के खिलाफ 14 अक्टूबर को पहला एक दिवसीय मैच खेलने जा रही टीम इंडिया की सूरत इन दिनों पूरी तरह बदल गई है। पहले दो वनडे में खेल रही टीम इंडिया में हमेशा दिखने वाले नाम नदारद हैं और धोनी एक ऐसी युवा टीम की अगुआई अपने ही घर में करने जा रहे हैं जो पूरी तरह जोश से भरी हुई हैं।

टीम में सचिन, सहवाग, युवराज, हरभजन, जहीर और रोहित शर्मा जैसे दिखने वाले नाम नहीं हैं और उनकी जगह युवा खून ने ली है। दरअसल खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से नामी खिलाड़ी बाहर हैं और यह युवा ब्रिगेड के सामने यह एक चुनौती है।

कहा जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे वीरू का रोल अदा करेंगे तो यूवी की कमी को पार्थिव पटेल पूरा करेंगे। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने जिस प्रकार पिछले दिनों अपना प्रदर्शन किया है, उससे लगता है कि ये दोनों खिलाड़ी हमले के लिए पूरी तैयार बैठे हैं।

घरेलू विकेटों पर गौतम गंभीर ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई बार शानदार शुरुआत दी है। चैम्पियंस लीग में उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म की वापसी की है। विराट कोहली ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में नई आस जगा दी है।

इंग्लैंड को अपने अभ्यास मैचों में बी ग्रेट की टीम का सामना करना पड़ा है, लिहाजा उसे जिस तरह की प्रेक्टिस मिलनी चाहिए वह नहीं मिली, जिसकी वजह से एलेस्टेयर कुक एंड कंपनी नाराज भी है।

पहले 2 वनडे मैचों में भारत की युवा टीम के हौसले काफी बुलंद हैं और चैम्पियंस लीग में किए गए प्रदर्शन ने युवा खिलाड़ियों में जोश भर दिया है। यही युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के चेहरे पर कई दिनों से छायी उदासी को दूर करने के के लिए कमर कस चुके हैं। (वेबदुनिया न्यूज)