• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पोलार्ड के तूफान से मुंबई इंडियंस की पहली जीत

किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस गुयाना चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
WD
किरोन पोलार्ड के विस्फोटक नाबाद 72 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुयाना को 31 रनों से हराकर चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में गुयाना की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। रामनरेश सरवन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ब्रावो और हरभजन 2- 2 विकेट हासिल किए।

इससे पहले वेस्टइंडीज के पोलार्ड ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हुए महज 30 गेंदों में 9 गगनचुंबी छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 72 रन ठोंक डाले। उन्होंने 17वें ओवर में देवेन्द्र बिशू की जमकर धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया और फिर 19वें ओवर में रोस्टन क्रैंडन को निशाना बनाते हुए लगातार दो छक्के जमाए। मुंबई के 15 ओवर में केवल 99 रन थे और अंतिम पाँच ओवर में मुंबई ने 85 रन बटोरे।

पोलार्ड ने अपना अर्द्धशतक 26 गेंदों में छह छक्कों और एक चौके की मदद से पूरा किया। उनसे पहले शिखर धवन (39) और कप्तान सचिन तेंडुलकर (48) ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 82 रन जोड़कर आईपीएल उपविजेता मुंबई इंडियंस को ठोस शुरुआत दी।

धवन ने 37 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए जबकि सचिन ने 39 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए1 इन दोनों बल्लेबाजों ने धीमी शुरआत की लेकिन बाद में खुलकर अपने हाथ दिखाए1 इस दौरान सचिन को 30 रन और 31 रन के स्कोर पर दो जीवनदान भी मिले।

लेकिन सचिन दुर्भाग्यशाली रहे और महज दो रन से अपना अर्द्धशतक पूरा करने से चूक गए। वह बिशू की गेंद को आगे बढकर खेलने के चक्कर में स्टंप हो गए1 धवन को बिशू ने क्रैंडन के हाथों कैच कराया।

पिछले मैच में 44 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले झारखंड के युवा बल्लेबाज कुछ धमाल नहीं दिखा सके और खाता खोले बिना बिशू का तीसरा शिकार बन गए।

अंबाती रायडू भी चार रन ही बना सके जबकि जेपी डुमिनी 14 रन पर नाबाद रहे। गुयाना की ओर से बिशू ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि रायडू का विकेट क्रैंडन के खाते में गया। (वेबदुनिया/वार्ता)