पोंटिंग के मैनेजर ने मजीद का दावा खारिज किया
रिकी पोंटिंग के मैनेजर ने कथित सट्टेबाज मजहर मजीद के इस दावे को खारिज किया है कि उसकी पहुंच ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेट कप्तान तक थी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन ब्रैकन ने लंदन में स्पॉट फिक्सिंग सुनवाई में अपना नाम आने के बाद कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। अब बंद को चुके ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए मजीद ने दावा किया था कि वह कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जानता है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ‘सबसे बड़े’ हैं।इस दावे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी है। ब्रैकन के मैनेजर रॉब होर्टन ने कहा, ‘‘क्या बकवास है, हमने कभी इस आदमी के बारे में नहीं सुना। हम कभी इससे नहीं मिले।’’ होर्टन ने कहा, ‘‘नाथन कभी इस तरह की चीजों से नहीं जुड़ा रहा। वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए लंदन में कानूनी कार्रवाई के बारे में विचार कर रहा है।’’ पोंटिंग के मैनेजर जेम्स हेंडरसन ने भी मजीद के दावे को खारिज किया। हेंडरसन ने कहा, ‘‘हमने कभी उसके बारे में नहीं सुना।’’ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी मैच फिक्सिंग में शामिल होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन आरोपों में कुछ भी नहीं है।’’ (भाषा)