• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (17:18 IST)

पीसीबी की अकमल बंधुओं के खिलाफ जाँच शुरू

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अकमल बंधुओं के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिए बयानों की प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है।

पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्‍ट ने कहा कि हमने प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है और पहले ही ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर इन दोनों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान देने पर कार्रवाई की योजना बना ली है।

इनके लौटने के बाद बोर्ड इस मामले को आगे बढ़ाएगा। बट्‍ट ने कहा कि बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम के खराब प्रदर्शन की भी बोर्ड समीक्षा करेगा और इसके बाद भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगा।

उन्होंने हालाँकि साफ किया कि दौरे के बीच में टीम या प्रबंधन में बदलाव का कोई मतलब नहीं है। (भाषा)