पाक टीम पर छेड़छानी का आरोप
पाकिस्तान टीम को जहाँ अभी ओवल क्रिकेट टेस्ट में बॉल टेंपरिंग का भूत पीछा नहीं छोड़ रहा है, वहीं अब न्यूजीलैंड ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ इसी तरह का आरोप लगाया है।सूत्रों के अनुसार किवी कप्तान डेनियल विटोरी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद की हालत से नाखुश थे। पाकिस्तान ने सुपर आठ के इस बेहद अहम मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट हरा दिया था। पाकिस्तान की इस जीत में उसके तेज गेंदबाज उमर गुल की बड़ी भूमिका रही थी। उन्होंने छह रन देकर पाँच विकेट झटके थे।लेकिन इस मैच के बाद विटोरी ने मैच रेफरी रंजन मदुगले से गेंद में छेड़छाड़ से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले की जाँच का आग्रह किया है।किवी कप्तान का मानना है कि जिस तरह से इस मैच में गुल को जबर्दस्त रिवर्स स्विंग में मिल रही थी, उससे ऐसा लगता है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई थी। हालाँकि सूत्रों ने बताया कि मैच रेफरी ने न्यूजीलैंड के आग्रह को खारिज कर दिया है।