• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ऑकलैंड (वार्ता) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (12:51 IST)

न्यूजीलैंड के कोच नहीं बनेंगे फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग
पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कोच बनने से इनकार कर दिया है। कीवी टीम के कोच एंडी मोल्स के पिछले सप्ताह इस्तीफा देने के बाद फ्लेमिंग को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों की पहली पसंद माना जा रहा था।

फ्लेमिंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कोच बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं अपने व्यवसाय और परिवार के साथ बेहद खुश हूँ। कोचिंग के लिए न तो मेरे पास समय है और न ही इच्छा।

111 टेस्ट मैचों और 247 वनडे में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले फ्लेमिंग ने पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वे व्यवसाय करने के साथ-साथ आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को कोचिंग भी दे रहे हैं।

36 वर्षीय फ्लेमिंग ने कहा कि उन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना मेरे लिए उचित नहीं होगा जिनके साथ मैं पिछले वर्ष तक खेलता आया हूँ। कीवी टीम में अधिकांश खिलाड़ी मेरी ही पीढ़ी के हैं और फिर मेरी कोचिंग क्षमता प्रमाणित नहीं है। कीवी टीम के कोच के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच जान राइट और स्टीव रिक्सन भी दौड़ में हैं।