• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (07:32 IST)

दो टीमें चाहते हैं अब्दुल कादिर

पाकिस्तान
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने टेस्ट और वनडे के लिए दो कप्तानों की अगुआई वाली अलग-अलग टीमें बनाने की पैरवी की।

कादिर ने कहा कि यह बुरा सुझाव नहीं है। हम भी इस पर अमल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाहौर में चयन समिति की बैठक के दौरान वे सीनियर अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे।

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि वे चाहते हैं कि टेस्ट और वनडे के लिए दो अलग-अलग कप्तान हो। उन्होंने कहा कि दोनों प्रारूपों में अलग-अलग तेवर वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है और सभी खिलाड़ी दोनों के अनुकूल ढल नहीं सकते।